बारां41 मिनट पहले
बारां नगर परिषद की ओर से शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहों, बाजारों में सड़क व नाले पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। टीम की ओर से दुकानदारों व अन्य फुटकर व्यापारियों से समझाइश भी की जा रही है।
परिषद की टीम ने सोमवार को शहर के व्यस्ततम अस्पताल रोड, धर्मादा चौराहा, मंडी रोड से अतिक्रमण हटाए। दुकानों के बाहर बना रखे सीमेंटेड थडों को भी तोड़ा गया। इस दौरान उपसभापति नरेश गोयल, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी मौजूद रहे।
नगर परिषद के एसआई नरसीलाल स्वामी ने बताया कि आयुक्त रिंकल गुप्ता के निर्देशन में शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत दुकानदारों व अन्य लोगों को एक दिन पहले समाझाइश की जा रही है। वहीं दूसरे दिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
परिषद की टीम ने सोमवार को शहर में धर्मादा चौराहा, अस्पताल रोड, मंडी रोड पर सड़क के दोनों ओर हो रहे अतिक्रमणों को हटाया। उन्होंने बताया कि कई लोगों ने दुकानों के बाहर सड़क तक सामान जमा रखे थे, तो कई जगह सड़क पर स्टॉल, पक्का निर्माण व थड़े बना रखे थे। इनसे कई जगह सड़कों पर लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही थी। जिन्हें अतिक्रमण दस्ते की ओर से तोड़ दिया गया।
साथ ही दुकानदारों को निश्चित सीमा तक ही सामान रखने व अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद किया गया। टीम की ओर से सड़कों पर जमा कई सामानों को जब्त किया गया।


[ad_2]
Source link
0 Comments