Places To Visit In Indore For Tourists | इंदौर में पर्यटकों के लिए घूमने की जगह

Places To Visit In Indore For Tourists | इंदौर में पर्यटकों के लिए घूमने की जगह


आज हम आपको मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के ऐसे स्थानों के बारे में बताएंगे जहां पर पर्यटन घूम सकते हैं और अगर हम इंदौर की बात करें तो इंदौर सबसे जनसंख्या वाला शहर है मध्य प्रदेश का और इसी के साथ में इंदौर स्वच्छ भारत मिशन में भारत के सभी शहरों में नंबर वन पर लगातार पांच वर्षों से आ रहा है और इसी के साथ में इंदौर को मिनी मुंबई भी मानते हैं





जानापाव कुटी





जानापाव कुटी यह एक प्राकृतिक वातावरण से भरपूर जगह है यहां पर बहुत अच्छा प्राकृतिक सौंदर्य और नदियों का पानी झरना जंगली जानवर आदि देखने को मिलते हैं यहीं पर भगवान परशुराम का जन्म स्थल भी बताते हैं





चौकी ढाणी इंदौर





चोखी ढाणी इंदौर मैं आप राजस्थानी माहौल का आनंद ले सकते हैं क्योंकि यहां पर राजस्थानी जैसा रहन सहन और जिन भी चीजों को वह यूज करते हैं वह सभी आप देख भी सकते हैं और इसी के साथ उनको खरीद भी सकते हैं





थीम पार्क इंदौर





थीम पार्क इंदौर यहां पर आपको पहाड़ी मिल जाएंगे जहां पर आप कई सारी एक्टिविटीज एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं और यह घूमने का बहुत ही अच्छा स्थान है और यहां पर आपका ही सारी गतिविधियां कर सकते हैं और इसके साथ में आप यहां का आनंद उठा सकते हैं यहां पर आप कहीं प्रकार की गतिविधियां कर सकते हैं जैसे जिपलाइन स्काई साइकिल वॉल क्लाइंबिंग एयर एक्टिविटीज और भी कई सारी एक्टिविटीज





स्नो इंदौर





स्नो इंदौर में आप बर्फीले पहाड़ों का आनंद और बर्फ का आनंद उठा सकते हैं यहां पर आप ठंडे मौसम का आनंद ले सकते हैं इसी के साथ हमें आप यहां पर बर्फ में कई प्रकार की एक्टिविटीज कर सकते हैं यह बहुत ही अच्छी और ठंडी जगह है जहां पर आपको बड़ा मजा आएगा





शीतला माता झरना





इंदौर में कई सारी प्राकृतिक जगह हैं जहां पर आप घूम सकते हैं जिसमें से यहां पर शीतला माता झरना भी बहुत ही अच्छी जगह है यह यह जानना आज लगभग इंदौर से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यदि आप प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेना चाहते हैं तो आप यहां आ सकते हैं यहां पर आप स्नान भी कर सकते हैं


Post a Comment

Previous Post Next Post