Jaipur City Sightseeing | जयपुर शहर के दर्शनीय स्थल

Jaipur City Sightseeing | जयपुर शहर के दर्शनीय स्थल


जयपुर शहर की बात करें तो जयपुर शहर राजस्थान की राजधानी है जयपुर शहर को गुलाबी शहर के नाम से भी हम जानते हैं इस शहर में कई पुरानी जगह है जहां पर हम घूम सकते हैं और यहां की पुरानी सुंदरता को देख सकते हैं पर जयपुर शहर ऐतिहासिक विरासत की धरोहर है





जयपुर में पर्यटकों के घूमने के लिए जगह





हथनीकुंड झरना





हथनीकुंड झरना एक बहुत ही शांत व प्राकृतिक जगह है जहां पर आप बड़े ही अच्छे से मौसम का आनंद ले सकते हैं वह प्रकृति का चित्रों का आनंद ले सकते हैं और यहां पर गर्मियों में भी पानी निरंतर बहता देता है और यहां पर बहुत सुंदर पहाड़िया है जिनका मनमोहन चित्रण देख सकते हैं





हवा महल





सबसे पहले हवा महल को आपको घूमना चाहिए क्योंकि सबसे लोकप्रिय जगह है यहइस महल के अंदर कड़कती गर्मी में भी ठंडी हवा आती रहती है और इसे बहुत ही खूबसूरत बनाया गया है यह पांच मंजिला बना हुआ है इस महल को इसलिए बनाया गया था कि पुराने समय में महिलाओं को घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी और वह बाहर के किसी भी प्रोग्राम जुलूस आदि को देख नहीं सकती थी तो इसलिए यहां की रानियों के लिए राजपूतों ने यह महल बनाया था ओरिया महल जयपुर का सबसे आकर्षित करने वाली जगह है





नाहरगढ़ किला





नाहरगढ़ किला के अगर हम बात करें तो जयपुर का सबसे मशहूर किला है जहां पर लोग पिकनिक पर आते हैं और रात के समय में इसकी खूबसूरती और भी बहुत अच्छी दिखाई देती है केले से आप नीचे के नजारों को देखकर बड़े प्रसन्न चित्त होंगे क्योंकि यहां से बड़ा ही खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है और यह एक बहुत अच्छी और खूबसूरत जगह में से एक है





जयगढ़ किला





इस किले को राजपूत राजाओं ने बनवाया था और अगर आपको विश्व की सबसे बड़ी तोप देखनी है तो जय गढ़ के किले के डूंगर दरवाजे पर यह तो है और आपको अगर हत्यार देखने हैं उस समय के तो यहां पर म्यूजियम में पुराने हथियार आदि पुरानी वस्तु कला आदि चीजें यहां पर है जिसे आप देख सकते है और इसी के साथ में इस किले को बहुत ही शाही रूप से बनाया गया था





जलमहल





जलमहल की बात करें तो यह भी जयपुर का बहुत ही अच्छा दर्शनीय स्थल है जलमहल पानी मैं मानसागर झील के अंदर स्थित है जलमहल का बड़ा ही खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है इसके साथ में जल महल एक नर्सरी बनी हुई है जहां पर लाखों पेड़ लगे हुए हैं यह महल 5 मंजिला है और इसकी सबसे खूबसूरत चीज है कि यह 4 मंजिल पानी के अंदर डूबा हुआ रहता है बाकी एक मंजिल दिखाई देता है


Post a Comment

Previous Post Next Post