Best Place To Visit In Ujjain | उज्जैन में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह

Best Place To Visit In Ujjain | उज्जैन में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह


नमस्कार दोस्तों मैं आज आपको बताने वाला हूं मध्य प्रदेश का का उज्जैन एक बहुत ही पुराना स्थल है उज्जैन को पवित्र शहरों में से एक माना जाता है उज्जैन में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह के बारे में तो इसमें कई सारी जगह शामिल है





महाकालेश्वर मंदिर





महाकालेश्वर मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है जो 12 शिवलिंग में से सर्वोत्तम एक है और यहां सभी जगहों से लोग बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए आते हैं यह एक बहुत ही बड़ा धार्मिक स्थल है





हरसिद्धि माता मंदिर





हरसिद्धि माता मंदिर भी उज्जैन का प्रसिद्ध प्रमुख मंदिर है यह बहुत ही अद्भुत मंदिर है जहां पर दो स्तंभ है मैं रोज रात को जलाकर मंदिर को जगमगाया जाता है और इसी के साथ में भव्य मंदिर का निर्माण मराठा काल में हुआ है और इस मंदिर के बीच में हरसिद्धि माता की मूर्ति है





बड़े गणेश जी का मंदिर





इस मंदिर की भी बहुत ही मान्यता है यहां पर संस्कृत और ज्योतिषी विद्या सिखाई जाती है इस मंदिर में जो गणेश जी की प्रतिमा है उसका आकार भव्य है इसलिए इस मंदिर को बड़े गणेश जी के मंदिर के नाम से जानते हैं





काल भैरव मंदिर





काल भैरव मंदिर बहुत ही अद्भुत एवं चमत्कारी मंदिर है जहां भगवान काल भैरव अपने भक्तों की बुलाई हो परेशानियों को निकल लेते हैं और इसके साथ में यहां दूर-दूर से भक्त आते हैंयहां बाबा काल भैरव अपने भक्तों की पुकार को सुनते हैं और यहां पर मदिरा का प्रसाद चढ़ाया जाता है





कालियादेह महल





कालियादेह महल महल एक बहुत ही प्राचीन महल है इस मंदिर के दोनों किनारों पर नदी बहती है यहां पर जगह-जगह से कई यात्री आज पिकनिक मनाने आते हैं इस महल के चारों तरफ हरियाली पानी और सुंदर महल बने हुए हैं


Post a Comment

Previous Post Next Post