New Varieties Giving Good Production Of Soybean l सोयाबीन का अच्छा उत्पादन देने वाली नई किस्में

New Varieties Giving Good Production Of Soybean l सोयाबीन का अच्छा उत्पादन देने वाली नई किस्में


नमस्कार किसान भाइयों आज हम सोयाबीन की सबसे अच्छा उत्पादन देने वाली किस्मों के बारे में बात करने वाले हैं हमें हमें ऐसे बीज की जरूरत होती है जिसमें कम से कम रोग हो और कम से कम लागत में अच्छा से अच्छा उत्पादन दे सकें तो आज हम आपको ऐसी ही कुछ किस्मों के बारे में बताएंगे





Js 9560
Js 9560 यह वैरायटी 80 से 90 दिन में पक्का तैयार हो जाती हैं और इसके दाने का आकार बड़ा होता है वह सफेद होता है और इसके फूलों का रंग बैंगनी होता है और इस सोयाबीन की वैरायटी में लगभग 2 बार इल्ली की दवाई डालने की जरूरत होती है और इस Js 9560 का प्रति हेक्टेयर में 24 से 25 क्विंटल का उत्पादन आता है





Js 9365
Js 9305 यह वैरायटी 90 से 100 दिनों में पक्क कर तैयार हो जाती है इस के दाने का आकाश Js 9560 से थोड़ा छोटा होता है इसका दाने का कलर पीला होता है इसमें इल्ली से बचाव के लिए लगभग 2 बार इल्ली की दवाई डालना होता है और इसके फूलों का रंग बैंगनी होता है तथा यह प्रति हेक्टेयर 22 से 25 कुंटल तक उत्पादन देता है





Js 335
Js 335 की उत्पादन क्षमता 25 से 30 कुंतल प्रति हेक्टेयर की होती है तथा इसके पकने में लगभग 95 से 105 दिन का समय लगता है तथा इसमें इल्ली के स्प्रे करने की दो बार जरूरत होती है तथा इसके पौधे की ऊंचाई अधिक होती है और इसके फूलों का रंग बैंगनी होता है ।





Js 2034
Js 2034 की फसल 85 से 95 दिन में पक कर तैयार हो जाती है तथा इस के दाने का आकार छोटा होता है और इसके फूलों का रंग सफेद होता है तथा इसकी रोग प्रतिरोधक अधिक होती है जिससे इसमें कीट और रोग कम होते हैं और इसमें उत्पादन 25 से 28 क्विंटल प्रति हेक्टेयर का होता है।





Pusa 20
Pusa 20 को पकने में लगभग 110 से 115 दिनों का समय लगता है तथा इसमें उत्पादन 25 से 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक का आता है और इसकी अंकुरण जो क्षमता होती है वह अधिक होती है और इसके फूलों का रंग बैंगनी होता है


Post a Comment

Previous Post Next Post