Best Variety Of Garlic l लहसुन की सबसे अच्छा उत्पादन देने वाली वैरायटी

Best Variety Of Garlic l लहसुन की सबसे अच्छा उत्पादन देने वाली वैरायटी


हम बताने वाले हैं सबसे अच्छे उत्पादन देने वाली लहसुन की वैरायटी हम आपको कई किस्म के बारे में बताएंगे जिनको आप बुवाई करके अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं और किस क्षेत्र के लिए कौन सी किस्म अच्छी रहेगी





टॉप 5 लहसुन की किस्में





एग्री फाउंड वाइट g313
इस लहसुन को आने में 165 से 175 दिन तक समय लग सकता है और यह लहसन पर्पल रंग की होती है और इसमें भी कल या बड़ी बड़ी होती है 25 से 30 कालिया एक लहसुन में होती है और इसके उत्पादन में लगभग 65 से लेकर 75 कुंटल तक प्रति एकड़ का रहता है यह वैरायटी पहाड़ी इलाकों के किसानों के लिए बहुत अच्छी होती है जैसे कश्मीर असम हिमाचल प्रदेश मैं बहुत अच्छा उत्पादन देती है





एग्री फाउंड वाइट G41
इसे लहसुन की आने में 150 से 190 दिन तक लगता है और यह लहसुन पूरी चांदी की तरह सफेद होती है और इसमें से जो कलिया निकलती हैं वह भी बड़ी होती हैं इसका उत्पादन 50 से 60 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से आता है यह जो वैरायटी है यह महाराष्ट्र मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बहुत अच्छी हैं





यमुना सफेद g1
यह वैरायटी यमुना सफेद को आने में लगभग 150 से 190 दिन तक लगता है और यह लहसुन का प्रति एकड़ मैं 60 से 65 क्विंटल तक होती है और इसका बाहरी रंग सफेद होता है तथा इसमें कलिया भी मीडियम साइज की होती है इस वैरायटी में एक बहुत अच्छी बात है कि इस लहसुन की भंडारण क्षमता अधिक होती है आप इसको लंबे समय तक रख सकते हैं दूसरी लहसुन के मुकाबले ।





यमुना सफेद g1
यह वैरायटी यमुना सफेद को आने में लगभग 150 से 190 दिन तक लगता है और यह लहसुन का प्रति एकड़ मैं 60 से 65 क्विंटल तक होती है और इसका बाहरी रंग सफेद होता है तथा इसमें कलिया भी मीडियम साइज की होती है इस वैरायटी में एक बहुत अच्छी बात है कि इस लहसुन की भंडारण क्षमता अधिक होती है आप इसको लंबे समय तक रख सकते हैं दूसरी लहसुन के मुकाबले । इसे लगभग पूरे भारत में लगाया जा सकता है ।





यमुना सफेद फाइव
यमुना सफेद फाइव प्रति एकड़ में 60 से 70 क्विंटल का उत्पादन देती है और इसको लगभग आने में 140 से 160 दिन तक समय लगता है और इसकी जो कलियां होती हैं वह माध्यम से बड़ी होती है वह इसका बाहरी जो रंग होता है वह सफेद होता है और इस वैरायटी को पूरे भारत में उगाया जा सकता है और इसकी भंडारण क्षमता भी अच्छी है जिससे आप इसको कुछ समय तक रख सकते हैं





उठी 1
उठी एक लहसुन का कलर डल वाइट होता है और यह लहसुन 120 से 130 दिन में तैयार हो जाती हैं और यह प्रति एकड़ 60 से 65 क्विंटल तक उत्पादन आता है और इसमें कलिया जो होती है वह भी बड़ी होती हैं


1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post