पुणे से उज्जैन आती हुई बस में मां और बेटे का घुटा दम तबीयत ज्यादा खराब होने से इंदौर में दोनों की मौत

पुणे से उज्जैन आती हुई बस में मां और बेटे का घुटा दम तबीयत ज्यादा खराब होने से इंदौर में दोनों की मौत


अशोक ट्रेवल्स की पुणे से उज्जैन आने वाली बस में ड्राइवर और कंडक्टर से दम घुटने की शिकायत की थी। मां और बेटे की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो उन्हें इंदौर के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया वहां पर उन दोनों ने दम तोड़ दिया





महिला उज्जैन के वेद नगर की रहने वाली थी जिनका नाम दीपिका उम्र 38 वर्ष और यह सरकारी टीचर थी और इनके बेटे का नाम आदित्य राज , उम्र 11 वर्ष थी इनके साथ इनकी मां पुष्पा उम्र 56 वर्ष भी साथ रविवार को इस बस में पुणे से उज्जैन के लिए निकली थी परिजनों ने बताया कि बस में ऑक्सीजन लेवल का कम होने से तथा अग्निशामक यंत्र से गैस रिसाव के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी थी।





दीपिका के भाई अजीत वर्मा ने कहा है कि इनकी बहन और भांजा और इनकी मां तीनों शाम 6:00 बजे बस में बैठे जब एक जगह गाड़ी रुकी तो इन तीनों ने खाना खाया और गाड़ी चलने के बाद उनको एक बार उल्टी हुई तब कंडक्टर ड्राइवर ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया और बस नहीं रोकी और उसके बाद जब बस इंदौर पहुंची तब रुकी । जब ज्यादा तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्हें इंदौर में अस्पताल भेजा इस पर अभी संयोगितागंज पुलिस जांच कर रही है





केवल संचालक राजेश शर्मा ने भी कहा कि जब गाड़ी वहां से रवाना हुई तब महिला ने तबीयत खराब होने की शिकायत की थी तब महिला को और उनके बच्चे को उल्टी और लूज मोशन होने लगे हैं तो गाड़ी में ही उल्टियां होने लगी तब बाकी बुजुर्ग सवारियो और कुछ सवारियों को केबिन में शिफ्ट किया रास्ते में एक जगह बस भी रुक वाई और जब इंदौर तक पहुंचे तो उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी जब उनके साथ सफर कर रही महिला ने कहा कहने पर उन्हें इंदौर में अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उन्होंने यह भी बताया कि अग्निशामक यंत्र भी केबिन में लगा था और उससे भी कोई गैस नहीं निकल रही थी बाकी बस में 30 दूसरी सवारी भी थी उनमें से किसी की भी तबीयत नहीं बिगड़ी।


Post a Comment

Previous Post Next Post