Now robots will clean our cities, starting l अब हमारे शहरों की सफाई करेंगे रोबोट हो रही है शुरुआत

Now robots will clean our cities, starting l अब हमारे शहरों की सफाई करेंगे रोबोट हो रही है शुरुआत


मध्य प्रदेश के शहर उज्जैन नगर स्वच्छता सर्वेक्षण की रेस में आने के नजरिए से सीवर की सफाई के लिए कई रोबोट को शामिल किया जाएगा इसमें बैंडीकूट रोबोट सफाई का कार्य करेगा उज्जैन निगम के आयुक्त अंशुल गुप्ता ने बताया कि बैंडीकूट रोबोट एक ऐसा रोबोट है जो कई मशीनों का काम करने में अकेला सक्षम है इंदौर से टीम आई और हनुमान नाके पर बैंडीकूट रोबोट का प्रशिक्षण दिया





जो बैंडीकूट रोबोट है वह सिविल में फंसे सभी प्रकार के कचरे को निकालने में सक्षम है चाहे वह पत्थर हो रेत हो या किसी भी प्रकार का कचरा । एक रोबोट के अंदर ही सीवर इंस्पेक्शन कैमरा पावर बकेट मशीन बहुत पावर क रोडिंग ऑपरेटर आदि शामिल है बैंडीकूट रोबोट का इस्तेमाल सफाई कर्मियों के सेहत पर शिवर से निकलने वाली गैस से बचाने के लिए तथा और मेन हॉल की सफाई करने वाले कर्मचारियों की जान हमेशा जोखिम में जोखिम में रहती है तथा रोबोट का जब इस्तेमाल होगा तो सफाई कर्मियों बिल्कुल सुरक्षित रहेंगे


Post a Comment

Previous Post Next Post