MBA Chaiwala Mr Praful Billore Story l एमबीए चायवाला प्रफुल्ल बिल्लोरे की कहानी

MBA Chaiwala Mr Praful Billore Story l एमबीए चायवाला प्रफुल्ल बिल्लोरे की कहानी


आपको एक ऐसे इंसान के बारे में बताने वाला हूं जिन्होंने बहुत ही नीचे स्तर से काम चालू किया था मात्र ₹8000 से अपना चाय का काम चालू किया और आज वह करोड़ों रुपए कमाते हैं आपने कभी ना कभी तो सोशल मीडिया में एमबीए चायवाला का नाम सुना ही होगा उनकी स्टोरी में शुरुआत से बताता हूं एमबीए चायवाला का नाम प्रफुल्ल बिल्लौर है और यह भी एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते थे और इनके फैमिली वाले चाहते थे कि यह एक अच्छे से अच्छे कॉलेज से एमबीए करके अच्छी से अच्छी जो अब करें पर वह तीन बार कैट की परीक्षा में फेल हुए फिर उन्होंने इसे छोड़ कर पूरे भारत में घूमने लगे और फिर वह अहमदाबाद में मैकडोनाल्ड में जॉब करने लगे और उनके घर वालों के फोन आने पर वह बताते कि उनका एडमिशन तो हो गया है और उन्होंने इसके साथ-साथ एक प्राइवेट कॉलेज में एमबीए में एडमिशन ले लिया । मैकडॉनल्ड्स मैं जॉब मैं कस्टमर से बातें करने उन्हें अच्छा लगता था





और फिर उन्होंने सोचा कि खुद का कुछ स्टार्ट करते हैं तो फिर उन्हें आइडिया या की उन्हें तैयारी के समय चाय ने जिंदा रखा तो क्यों ना चाय को अपना धंधा बनाया जाए पर उनके पास इतना पैसा नहीं था कि वह एक अच्छा कैफे खोल ले । उन्होंने आखिर में अपने चाय का थेला रोड पर ही खोलने का विचार किया बड़ी सारी परेशानियों के बाद उन्होंने कुछ बर्तन जो चाय बनाने में काम में आते हैं वह खरीद कर रख लिए हैं और फिर कुछ दिनों में आत्मविश्वास जुटा कर अपना चाय का काम चालू किया ।
शुरुआत में प्रफुल्ल बिल्लोरी अपने कस्टमर्स के साथ अंग्रेजी में बात करते तो कस्टमर को इनकी स्टोरी जानने की इच्छा होती के अच्छा पढ़ा लिखा आदमी चाय क्यों बेच रहा है । और फिर जहां वह चाय बेचते थे वहां के चाय वालों ने उन्हें भगाने का सोचा और उनको भगा दिया फिर वह अपनी दुकान के लिए जगह ढूंढने लगे फिर एक दिन उन्हें एक हॉस्पिटल के पास जगह मिल गई फिर उन्होंने वहां सोचा कि अब हम अच्छे से काम चालू करते हैं तो फिर उन्होंने अपने दुकान का नाम ढूंढना चालू किया तो उन्हें बहुत ही रिसर्च के बाद एमबीए चाई वाला नाम रखा इसके पहले उन्होंने 1-2 नाम और भी रखे हैं पर इन सब के बाद यही एमबीए चायवाला नाम उन्होंने चयन किया । और ऐसे ही वह अपना काम करते रहे और फिर वह सोशल मीडिया पर अपने वीडियोस फोटोस और बिजनेस के प्रति लोगों को जागरूक करने लगे और उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती गई और आज वह एमबीए चायवाला के कई सारे फ्रेंचाइजी भारत में चला रहे है और आज वह करोड़ों रुपए कमा रहे हैं


Post a Comment

Previous Post Next Post