Best Variety Of Wheat l गेहूं की सबसे अच्छा उत्पादन देने वाली वैरायटी

Best Variety Of Wheat l गेहूं की सबसे अच्छा उत्पादन देने वाली वैरायटी


वर्तमान समय के हिसाब से किसी भी फसल की बुवाई से पहले अच्छे बीज का चयन करना अनिवार्य है और किसी भी फसल को पैदा करने में सबसे ज्यादा जरूरी बीज होता है बीज के हिसाब से ही पैदावार आती है और पैदावार मिट्टी सिंचाई आदि पर भी निर्भर करती हैं तो आज हम आपको बताएंगे गेहूं की सबसे टॉप क्वालिटी जिसमें सबसे अच्छी पैदावार आती है





अगर आपके पास सिंचाई के साधन कम हो पानी की कमी हो तो आपको यह गेहूं करना चाहिए
मगहर k 8027
HDR 77
इंद्रा k 8962
गोमती k 9465, k 9644
मन्दाकिनी k 9251





अगर आपके पास सिंचाई के साधन हो और आपको पानी की कमी नहीं आती हैं तो आपको यह वैरायटि लगानी चाहिए
सोनाली HP-1633
HD 2643
त्रिवेणी ब्रांड
DL 784-3 / वैशाली
आदि वैराइटिया आती है |





गेहूं की नई किस्में जो हरियाणा पंजाब पश्चिम उत्तर प्रदेश के लिए बहुत अच्छी है यह भारतीय गेहूं जो अनुसंधान द्वारा इन तीनों जगह के लिए सर्वश्रेष्ठ है





DBW-296 ( डीबीडब्ल्यू-296)
DBW-327 (डीबीडब्ल्यू-327)
DBW-332 ( डीबीडब्ल्यू-332 )





सबसे ज्यादा उत्पादन देने वाली गेहूं की किस्में है पर इसमें मौसम की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है अगर मौसम सही मिला तो यह किस में आपको 80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर का उत्पादन दे सकती हैं





डीडीडब्ल्यू 47
करण नरेन्द्र (Karan Narendra wheat seed )
पूसा यशस्वी (Pusa yashasvi wheat seed )
करण श्रिया (Karan Shriya wheat seed )
करन वंदना (Karan Vandana wheat seed )






Post a Comment

Previous Post Next Post