नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपको बताएंगे मक्का की सबसे अच्छा उत्पादन देने वाली उन्नत किस्में इसमें हम आपको बताएंगे कौन से किस्मत से कितने उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है तथा कौन सी किस्म कौन से क्षेत्र के लिए अच्छी होती है
Syngenta nk30
Syngenta nk30 इस किस्म को लगभग आप 10 जून से 30 जून तक आप इसे लगा सकते हैं जिससे आपको अच्छा उत्पादन मिल सके आपको बुवाई करने के लिए लगभग 1 एकड़ खेत में 7 किलो बीज की आवश्यकता होती है
Tata dmh 8255
Tata dmh 8255 लगभग इस किस्म को पकने में 120 से 135 दिन का समय लगता है यह लगभग 30 क्विंटल प्रति एकड़ तक का उत्पादन दे सकती है तथा इसको बुवाई 15 जून से 15 जुलाई तक कर सकते हैं इसमें लगभग 7 किलोग्राम प्रति एकड़ तक बीज की आवश्यकता होती है
Pioneer p3355
Pioneer p3355 एक बहुत अच्छी किस्म है इसको लगभग बुवाई 15 जून से लेकर 15 जुलाई तक कर सकते हैं इसको पकने में लगभग 120 से 125 दिन का समय लगता है इसमें लगभग 20 की आवश्यकता 7 किलोग्राम प्रति एकड़ तक की होती है यह किस में लगभग 25 से 30 क्विंटल प्रति एकड़ तक का उत्पादन दे सकती है।
Syngenta nk 30
Syngenta nk 30 को लगभग पकने में 120 से 125 दिन तक पक कर तैयार हो जाती है इसमें लगभग 6 से 7 किलो प्रति एकड़ का बीज चाहिए होता है यह किसने लगभग 30 क्विंटल तक उत्पादन दे सकती है इसकी बुआई हम जून में भी कर सकते हैं और जुलाई में भी कर सकते हैं
डीकाल्ब 9144
डीकाल्ब 9144 यह किस्म बहुत शानदार किस्म है यह किस्म लगभग 34 से 35 क्विंटल प्रति एकड़ का उत्पादन दे सकती हैं और इसमें लगभग प्रति एकड़ में 7 किलो बीज की आवश्यकता होती है लगभग इसे तैयार होने में 115 से 120 दिन तक का समय लगता है
Post a Comment