Improved varieties giving good yield of onion l प्याज का अच्छा उत्पादन देने वाली उन्नत किस्में

Improved varieties giving good yield of onion l प्याज का अच्छा उत्पादन देने वाली उन्नत किस्में


नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपको बताने वाले हैं कि प्याज की सबसे अच्छी किस्में जिनसे आप अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं इसके साथ हम आपको बताएंगे कि कितने समय में फसल तैयार होती है क्या रंग होता है आधे हम सभी तरह की उस वैरायटी के बारे में जानकारी देंगे इस पोस्ट में हम आपको पांच टॉप वैरायटी के बारे में बताएंगे





पुणे फुरसुंगी जिंदल
पुणे फुरसुंगी जिंदल यह एक बहुत ही अच्छी वैरायटी है जिसमें लगभग तैयार होने में 110 से 120 दिन का समय लगता है तथा लगभग प्रति एकड़ 100 क्विंटल का उत्पादन प्राप्त होता है और प्याज का कलर भी हल्का लाल होता है लगभग से 8 से 9 महीने तक स्टोर करके रखा जा सकता है तथा इसका आकार गोलाकार होता है





नासिक रेड n53 मयूर
नासिक रेड n53 मयूर एक बहुत अच्छी वैरायटी है जिसमें लगभग तैयार होने में 90 से 100 दिन का समय लगता है तथा इसका रंग लाल होता है तथा इसका आकार गोलाकार होता है और इसको लगभग 3 से 4 महीने तक स्टौर करके रखा जा सकता है





पूर्णा आउंगी पंचगंगा
पुणे फुरसुंगी पंचगंगा एक बहुत ही अच्छी वैरायटी है जो लगभग 100 दिनों में तैयार हो जाती है तथा इसको खरीद और रवि दोनों सीजन में हम उगा सकते हैं तथा इसका कलर लाल होता है और यह गोलाकार होती है और इसको स्टोरेज हम लंबे समय तक कर सकते हैं तथा लगभग इसमें प्रति हेक्टेयर में 100 क्विंटल तक का उत्पादन होता है





बीएसएस 441
बीएसएस 441 यह एक बहुत अच्छे किस्म है जो हम खरीफ एवं रबी दोनों सीजन में लगा सकते हैं फसल को तैयार होने में लगभग 100 से 115 दिन का समय लगता है तथा इस प्याज का कलर हल्का लाल होता है तथा इसका आकार गोलाकार होता है तथा इसको स्टोरेज भी हम लगभग 4 महीने तक कर सकते हैं





एलोरा गुलाबी
एलोरा गुलाबी एक बहुत अच्छी किस्म है जिसको रबी के सीजन में लगाया जाता है तथा फसल तैयार होने में लगभग 120 से 130 दिन का समय लगता है और यह भी गोलाकार होती है तथा इसका रंग गुलाबी होता है और इसकी सबसे अच्छी बात की इसे हम सात से आठ महीने तक स्टोर करके रख सकते हैं कॉल लगभग इसकी उत्पादन की बात करें तो लगभग 120 से 140 कुंटल तक प्रति एकड़ उत्पादन होता है


1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post