राजस्थान के शहर जोधपुर में दर्शनीय स्थलों की बात करें तो बहुत सारे सुंदर महल किले मंदिर और उद्यान आदि है जहां हम घूम सकते हैं और इसके साथ जोधपुर को ब्लू सिटी के नाम से भी जाना जाता है यहां पर बहुत सारी पुरानी धरोहर हैं जहां पर हम घूम सकते हैं देख सकते हैं जोधपुर को राजस्थान के बीच में स्थित होने के कारण राजस्थान का दिल भी कहा जाता है जोधपुर में कई सारे किले मंदिर महल आदि है
मेहरानगढ़ किला
यह एक बहुत ही पुराना किला है उसके साथ में यह किला एक पहाड़ी की चोटी पर बना हुआ है इसी के साथ में इस किले में लगभग 7 द्वार है और इस किले के अंदर फूल महल शीश महल मोती महल और भी कहीं सारे महल इसके अंदर शामिल है यह किला जोधपुर आने वाले हर आदमी को आकर्षित करता है
घंटा घर
घंटाघर एक बहुत ही अच्छे जगह है जहां पर पर्यटक घूम सकता है यह एक क्लॉक टावर है और इसको बनाए हुए लगभग 100 साल से भी ज्यादा हो गए हैं और अगर पर्यटक चाहे तो इसके ऊपर भी जाकर देख सकता है
जसवंत ठाडा
एक बहुत ही सुंदर स्मारक है जो जसवंत सिंह की याद में बनाई गई थी और इस जगह पर गीत संगीत आदि के प्रोग्राम होते रहते हैं और इस चीज को देखने के लिए बाहर से कई पर्यटक आते हैं और इन्हें पसंद करते हैं
मंडोर गार्डन
मंडोर गार्डन मंडोर में स्थित है और यहां पर कई सारे मंदिर स्मारक बने हुए हैं जिन्हें देखने के लिए कई पर्यटक आते हैं और उनको देखकर आकर्षित होते हैं इसी के साथ यहां पर महाराजा अजित सिंह का स्मारक है जो चारों तरफ से बाघ और हरियाली से घिरा हुआ है जो बहुत ही अच्छा और आकर्षित दिखाई देता है
उम्मेद भवन पैलेस
जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस कि अगर हम बात करें तो यह शाही परिवारों के निवास का स्थान है उम्मेद भवन पैलेस सबसे महंगी और सबसे बड़ी होटल मानी जाती हैं और यह महल पत्थरों से बना हुआ है और इस महल पर वास्तु कला का भी काफ़ी अच्छा चित्रण किया गया है
0 Comments