इंडिया मे पहली बार- दुर्गा मां (durga ma) की यह सजीव मूर्ति इंशान जेसे दिखने बाली मूर्ति देख लोग भूल रहे अपने गम, वायरल हो रहीं तस्वीरें 2021 फोटो देख...

इंडिया मे पहली बार- दुर्गा मां (durga ma) की यह सजीव मूर्ति इंशान जेसे दिखने बाली मूर्ति देख लोग भूल रहे अपने गम, वायरल हो रहीं तस्वीरें 2021 फोटो देख...

दुर्गा मां (durga ma) की यह मूर्ति इंशान जेसे दिखने बाली सजीव मूर्ति देख लोग भूल रहे अपने गम, वायरल हो रहीं तस्वीरें 2021



देवी मां की यह मुस्कुराती मूर्ति जीवंत लगती है



छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश). पूरे देश में नवरात्रि का पर्व बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। घरों में घट स्‍थापना होती है तो पंडालों में देवी मां की मर्ति रखी हुई है। कोविड गाइडलाइन के मुतााबिक, इस बार भी जगह-जगह आकर्षक प्रतिमाएं




Video ke Live dekh 

और फोटो देखने के लिए क्लिक करें








 स्थापित की गई हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मनमोहक मूर्ति की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। प्रतिमा में मां की मुस्कुराहट इतनी प्यारी है कि देखने में वह एकदूम सजीव लगती है। आइए जानते हैं कहां रखी हुई है यह देवीजी की मूर्ति.


दरअसल, दुर्गा मां की यह मुस्कुराती मूर्ति मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से 22 किलोमीटर दूर सिंगोड़ी गांव में स्थापित की गई है। यहां के रहने वाले एक मूर्तिकार पवन प्रजापति ने देवी मां की यह मुस्कुराती मूर्ति बनाई है। तस्वीर देखने के बाद लोग उस मूर्तिकार की कलाकारी की खूब सराहना कर रहे हैं।
मूर्तिकार देवी मां की ऐसी मूर्ति बनाई है कि लोगों को देखने लगता है कि यह सजीव है। इस मूर्ति को देखने हर दिन छिंदवाड़ा ही नहीं, पड़ोसी जिले नरसिंहपुर, बैतूल, होशंगाबाद, सिवनी से भी लोग पहुंच रहे हैं। हर कोई मूर्तिकार पवन से मिलता है और उनकी तारीफ करते नहीं थकता।



मूर्तिकार पवन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कोरोना काल में लाखों लोगों ने अपनों को खो दिया है। करीब-करीब हर गांव हर परिवार से लोग इस महामारी के चलते हमें छोड़कर चले गए। हर तरफ सिर्फ दुख और मायूसी छाई हुई थी। इसलिए मैंने लोगों को खुस करने के लिए देवी मां की मुस्कुराते हुए चेहरे वाली मूर्ति बनाई।


बता दें कि इस मनमोहक और सजीव मूर्ति को बनाने के लिए सिर्फ भूरी मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है। जिसके चलते यह कभी भई क्रेक नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मैंन कभी भी प्लास्टर ऑफ पेरिस सहित किसी भी ऐसी सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया जो देवी मां की मूर्ति बनाने के लिए पाबंदी है।




Post a Comment

Previous Post Next Post