लॉन्च होते ही Realme के फोन ने मचाया धमाल, केवल 799 रुपये में ले जा सकते हैं आप इसे घर, जानें फीचर्स
रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन, Realme C25Y लॉन्च किया है. फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले इस स्मार्टफोन पर आपको कमाल के ऑफर मिल रहे हैं.
फ्लिपकार्ट पर कुछ ही दिनों में बिग बिलियन डेज सेल शुरू होने वाली है लेकिन उस सेल के शरू होने से पहले ही फ्लिपकार्ट कमाल की डील्स ऑफर कर रहा है. आज यानि 27 सितंबर को फ्लिपकार्ट पर Realme का नया स्मार्टफोन, Realme C25Y लॉन्च हो चुका है. एंड्रॉयड 11 पर चलने वाले इस स्मार्टफोन के फीचर्स तो कमाल हैं ही साथ ही, फ्लिपकार्ट पर आपको इस फोन पर काफी छूट भी मिल रही है. आइए फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं..
- Realme C25Y Specifications
Key SpecsRAM - 4 GBProcessor - Unisoc T610Rear Camera - 50 MP + 2 MP + 2 MPFront Camera - 8 MPBattery - 5000 mAhDisplay - 6.5 inches
Launch Date - September 20, 2021 (Official)Operating System -Androidv11
Custom UI - Realme UI
- Performance
Chipset - Unisoc T610
CPU - Octa core (1.8 GHz, Dual core, Cortex A75 + 1.8 GHz, Hexa Core, Cortex A55)
Architecture - 64 bit
Fabrication - 12 nm
Graphics - Mali-G52RAM4 GB
RAM Type - LPDDR4X
- Display
AVERAGE
Display TypeIPS LCDScreen Size6.5 inches (16.51 cm)Resolution720 x 1600 pixelsAspect Ratio20:9Pixel Density270 ppiScreen to Body Ratio (calculated)81.59 %Bezel-less displayYes with waterdrop notchTouch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touchBrightness420 nitsRefresh Rate60 Hz
- 799 रुपये में मिल सकता है Realme C25Y
अगर आप एक स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीद रहे हैं तो आप उसकी कीमत को लेकर काफी निश्चिंत हो सकते हैं क्योंकि ये ऑनलाइन शॉपिंग साइट कभी आपको ऑफर्स देने से नहीं चूकती है. आज यानि 27 सितंबर को ही लॉन्च हुए Realme C25Y को आप केवल 799 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं.
कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 11,999 रुपये बताई है. इस फोन की खरीद पर एक खास एक्सचेंज ऑफर की भी सुविधा है जिसमें आप अगर आप अपना पुराना फोन देते हैं तो आपको 11,200 रुपये की अधिकतम बचत हो सकती है. तो अगर आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा बेनेफिट मिल गया है तो आपके लिए रियलमी के इस स्मार्टफोन की कीमत 799 रुपये हो जाएगी.
साथ ही, अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% का अनलिमिटेड कैशबैक भी मिल रहा है. आप चाहें तो आप इस फोन को 416 रुपये प्रति माह की ईएमआई कॉस्ट पर भी घर लेकर जा सकते हैं.
- Realme C25Y के फीचर्स
आपको बता दें कि रियलमी का यह फोन केवल 4GB RAM और 128GB के इन्टर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट में उपलब्ध है. 6.5-इंच के एचडी+ डिस्प्ले और 720 x 1600 पिक्सेल के रेसोल्यूशन के साथ यह फोन 20:9 के ऐस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. रियलमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन Unisoc T610 SoC प्रोसेसर पर चलता है और इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है.
कैमरे की बात करें तो ये फोन ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें इसका मेन सेन्सर 50MP का है, मोनोक्रोम सेन्सर 2MP का है और मैक्रो सेन्सर भी 2MP का है. यह फोन 8MP के सेल्फी कैमरा के साथ आता है. बैटरी की बात करें तो ग्राहकों को इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और उसके साथ 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.
अगर आप एक सस्ता और अच्छा स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं तो रियलमी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन एक काफी कमाल का ऑप्शन है. आप चाहें तो इसे रियलमी की वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं.
0 Comments