Maruti XL6 Update Version मारुति XL6 अपडेट वर्जन क्या-क्या नया किया है संपूर्ण जानकारी

Maruti XL6 Update Version मारुति XL6 अपडेट वर्जन क्या-क्या नया किया है संपूर्ण जानकारी


मारुति सुजुकी ने अपनी कार XL6 का अपडेट लॉन्च कर दिया है इसमें बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं तथा इस कार को पहले से बहुत अच्छा बनाने के लिए प्रीमियम फीचर्स दिए हैं इसमें सबसे पहले इसकी प्राइस की बात कर लें इसकी प्राइस 11 पॉइंट 29 लाख रुपए रखिए





इस गाड़ी के बाहर का एक्सटीरियर लुक ग्रिल करो हमसे बदला इसको अच्छा बनाने के लिए एक्स्ट्रा क्रोम फिनिश की गई है इस गाड़ी में 16 इंच के डुअल टोन व्हील दिए हैं





मारुति XL6 अपनी गाड़ी में वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन दे रही है जो फ्रंट के पैसेंजर और ड्राइवर की सीट पर ये वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन मिलेगा मौसम के हिसाब से वेंटिलेटेड सीट्स के ऑप्शन की डिमांड बढ़ी है दूसरी कंपनियों ने इस ऑप्शन को लगाया है पर मारुति की किसी भी गाड़ी में यह ऑप्शन नहीं है इस ऑप्शन को पहली बार लगाया जाएगा





उसके साथ में यह गाड़ी 6 सीटर mpv और इस गाड़ी को मारुति प्रीमियम गाड़ी के रूप में लांच कर रही है





XL6 के इंजन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं इसके नए अपडेट में 1.5 लीटर k15c का डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलेगा इसके अंदर 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर रहेंगे और 5 स्पीड गियर बॉक्स और 137nm का पीक टॉर्क 114 bhp मैक्स पावर जनरेट करेगा





XL6 मैं 7 इंची का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा और इसी के साथ में 360 डिग्री कैमरा इसके साथ में वायरलेस चार्जिंग सुजुकी कनेक्ट टेलीमेटिक्स और इसी के साथ में सेफ्टी कि हम बात करें इसमें 4 एयर बैग स्टैंडर्ड और 6 बैग प्रीमियम वर्जन में भी हो सकते हैं





XL6 कार में बहुत अच्छा विचार दिया गया है कि आप अपने मोबाइल को कार का रिमोट बना सकते हो अगर आप कहीं चाबी भूल भी जाते हैं तो आप अपने मोबाइल से कार को अनलॉक कर सकते हैं इस कार के अंदर सुजुकी कनेक्ट फीचर दिया गया है इसके साथ में आप अपने मोबाइल से ही बैठने से पहले उसे ठंडा करने के लिए ऐसी चालू बंद कर सकते हैं लाइट बन चालू कर सकते हैं कार को कहां रखा है ढूंढ सकते हैं ऐसे ही कहीं इसमें एडवांस फीचर दिए गए हैं






Post a Comment

Previous Post Next Post