नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपको बताएंगे चावल की सबसे अच्छा उत्पादन देने वाली उन्नत किस्मों के बारे में इसमें हम आज आपको बताएंगे कि कौन सी किस्म कितना उत्पादन देती है तथा किस किस्म को पकने में कितना समय लगता है
Pr 121
Pr 121 क्या एक बहुत अच्छी चावल की किस्म है जो लगभग 1 एकड़ में 30 कुंटल तक उत्पादन देती है और इसी के साथ में इस फसल को पकने में लगभग 140 दिन तक का समय लगता है इसमें लोग भी कम आते हैं और इसी के साथ में इसका पौधा थोड़ा छोटा होता है
Pr 122
Pr 122 का उत्पादन लगभग 31 क्विंटल पर एकड़ तक आता है और इसकी फसल को पककर तैयार होने में लगभग 147 दिन तक का समय लगता है
डोगर पूसा
डोगर पूसा यह भी एक बहुत अच्छी वैरायटी है क्योंकि यह 32 से 37 क्विंटल तक प्रति एकड़ का उत्पादन देती है तथा इसी के साथ में इसे पक कर तैयार होने में लगभग 170 से 175 दिन का समय लगता है बाकी जो किसमें होती हैं उनसे इसमें कम रोग लगते हैं
पीली पूसा
पीली पूसा तो यह भी प्रति एकड़ में लगभग 32 से 38 क्विंटल तक का उत्पादन देती है और इसकी फसल को तैयार होने में लगभग 165 से 170 दिन तक का समय लगता है
पूसा 44
पूसा 44 यह भी एक बहुत ही अच्छी चावल की किस्म है जिसको पक्का तैयार होने में 155 से 160 दिन तक का समय लगता है तथा यह पैदावार लगभग बहुत अच्छी देती हैं क्योंकि यह प्रति एकड़ में 32 से 40 क्विंटल तक का उत्पादन देती है
Post a Comment