Improved varieties giving good production of moong l मूंग का अच्छा उत्पादन देने वाले उन्नत किस्में

Improved varieties giving good production of moong l मूंग का अच्छा उत्पादन देने वाले उन्नत किस्में


नमस्कार किशन भाई को आज हम आपको मूंग की सबसे अच्छा उत्पादन देने वाली उन्नत किस्मों के बारे में बताएंगे वैरायटी ओ को आप पूरे भारत में लगा सकते हैं तथा इसमें वायरस लगभग नहीं आएगा तथा इसके साथ हम आपको बताएंगे की फसल कितने दिन में पक्ककर तैयार होती है प्रति हेक्टेयर में कितना उसका उत्पादन आता है





Virat ( IPM 205 - 7 )
Virat ( IPM 205 - 7 ) यह मूंग की बहुत अच्छी वैरायटी है जिसको लगभग पूरे भारत में लगाया जा सकता है तथा मूंग की फसल तैयार होने में लगभग 52 दिन का समय लगता है इस वैरायटी से लगभग आप 12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं





शिखा आईपीएम 410 3
शिखा आईपीएम 410 3 किस्म को लगभग बहुत ज्यादा बोया जाता है यह लगभग प्रति हेक्टेयर में 12 से 15 क्विंटल तक का उत्पादन देती है और इसको पक कर तैयार होने में लगभग 58 से 65 दिन का समय लगता है और इसको अच्छे उत्पादन के लिए पश्चिम पूर्व और उत्तर भारत में लगाया जा सकता है





सम्राट आईपीएम 139
सम्राट आईपीएम 139 एक बहुत अच्छे किसमें हैं जिसको लगभग पूरे भारत में लगाया जा सकता है तथा यह किस्म प्रति हेक्टेयर में 12 से 15 क्विंटल तक का उत्पादन देती है और इस किस्म को पक कर तैयार होने में लगभग 60 से 65 दिन का समय लगता है





हम सोला मानवी जनकल्याणी
हम 16 मानविजन कल्याणीयह किस्म भी लगभग 14 से 16 क्विंटल तक की उत्पादन प्रति हेक्टेयर में देती है तथा इसको इसकी फसल को तैयार होने में लगभग 60 से 65 दिन का समय लगता हैयह पूर्व और उत्तर भारत के लिए बहुत ही अच्छी किस्म मानी जाती है





पूजा 9521
पूछा 9521 एक बहुत अच्छी किस्म है जिसको लगभग पकने में 60 दिन तक का समय लगता है तथा प्रति हेक्टेयर में यह 15 क्विंटल तक का उत्पादन देती है


Post a Comment

Previous Post Next Post