श्रमिक कार्ड सूची कैसे देखें, श्रमिक कार्ड कैसे निकले

श्रमिक कार्ड सूची कैसे देखें, श्रमिक कार्ड कैसे निकले


श्रमिक कार्ड स्थिति 2021 | श्रमिक कार्ड सूची कैसे देखें, श्रमिक कार्ड कैसे निकले




श्रमिक कार्ड (श्रमिक कार्ड) हर राज्य में हर शहर मे अलग-अलग-अलग लोगो का खाता है। आपके कर्मचारी कार्ड बनवाना राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन अपने आवेदन कर सकते हैं। इंटरनेट पर आवेदन करने के लिए I हमारे इंडिया एक बिकसित देश बनाना है।http://shramsewa.mp.gov.in/Default.aspx

1)श्रमिक कार्ड से योजनाओ के लाभ


  • निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना

  • निर्माण काम करने वाले स्वास्थ्य

  • निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना

  • निर्माण कार्य आवास आवास योजना

  • शुभ शक्ति योजना

  • योजना के लिए गम्भार निर्माण पर पुन: भरण

  • प्रसूति सहायता योजना

  • सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना

  • कौन कौन श्रमिक पंजीकरण करवा सकते है

  • बिल्डिंग का कार्य करने वाले

  • कुआ खोदने वाले

  • छप्पर छानेवाले

  • कारपेंटर का कार्य करने वाले

  • राजमिस्त्री

  • लोहार

  • प्लम्बर

  • सड़क निर्माण करने वाले

  • इलेक्ट्रिक वाले

  • पुताई करने वाले

  • हतोड़ा चलानेवाले

  • मोजेक पोलिश

  • चट्टान तोड़ने वाले

  • निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले

  • पत्थर तोड़ने वाले

  • लेखाकार का काम करने वाले

  • बांध  प्रबंधक ,भवन निर्माण के अधीन कार्य करने वाले

  • खिड़की ग्रिल एवं दरवाज़ों की गढ़ाई और स्थापना करने वाले

  • इट भट्टों पर इट का निर्माण करने वाले

  • सीमेंट ,पत्तर ढोने का काम करने वाले

  • चुना बनाने का काम करने वाले

  • इन 17 सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है श्रमिक मजदूर वर्ग के लोग

  • मेधावी छात्र पुरुस्कार योजना

  • शिशु हितलाभ योजना

  • निर्माण कामगार बालिका मदद योजना

  • निर्माण श्रमिक भोजन सहायता योजना

  • मातृत्व हितलाभ योजना

  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना

  • कौशल विकास तकनीकी योजना

  • आवासीय विद्यालय योजना

  • सोर ऊर्जा सहायता योजना

  • चिकित्सा सुविधा योजना

  • कन्या विवाह योजना

  • आवास सहायता योजना

  • गंभीर बीमारी सहायता योजना

  • अक्षमता पेंशन योजना

  • पेंशन सहायता योजना

  • निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना

  • निर्माण कामगार अन्ते यष्टि योजना

2) Shramik Card 2021 के दस्तावेज़/पात्रता


  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए |

  • एक वर्ष में 90 दिनों के लिए नरेगा में काम करने वाले श्रमिक पात्र हैं।

  • आधार कार्ड

  • राशन कार्ड

  • निवास प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र

  • बैंक अकाउंट पासबुक

  • श्रमिक प्रमाण पत्र

  • मोबाइल नंबर

  • पासपोर्ट साइज फोटो


ई-श्रम कार्ड के उद्देश्य Purpose of e-Shramik Card


1)सभी असंगठित कामगारों का एक केंद्रीकृत डेटाबेस बनाना, जिसमें सन्निर्माण कामगार, प्रवासी कामगार, गिग और प्लेटफॉर्म कामगार, फेरी वाले, घरेलू कामगार, कृषि कामगार आदि शामिल हैं, जिन्हें आधार से जोड़ा जाना है।
2) असंगठित श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण जो श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा प्रशासित किया जा रहा है और तदनंतर अन्य मंत्रालयों द्वारा भी चलाए जा रहे हैं।
3)पंजीकृत असंगठित कामगारों के संबंध में विभिन्न हितधारकों जैसे मंत्रालयों/विभागों/बोर्डों/एजेंसियों/केंद्र और राज्य सरकारों के संगठनों के साथ एपीआई माध्यम के द्वारा प्रशासित की जा रही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं के वितरण के लिए जानकारी साझा करना।
4) प्रवासी कामगारों की स्थिति और पता/वर्तमान स्थान और औपचारिक क्षेत्र से अनौपचारिक क्षेत्र और इसके विलोमत: उनकी आवाजाही का पता लगाना।
5) प्रवासी और सन्निर्माण कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी लाभों की सुवाह्यता (पोर्टेबिलिटी)।
6) भविष्य में कोविड-19 जैसे किसी भी अन्य राष्ट्रीय संकट से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को एक व्यापक डेटाबेस उपलब्ध कराना।
ई-श्रम पोर्टल में कौन पंजीकरण कर सकता है? (Eligibility of e-shram card in hindi)

निम्नलिखित शर्तों को पूरा करने वाला कोई भी व्यक्ति पोर्टल पर पंजीकरण कर सकता है:


जिसकी आयु 16-59 वर्ष के बीच हो।
EPFO/ESIC या NPS (सरकार द्वारा वित्त पोषित) का सदस्य न हो।
असंगठित कामगार कौन है?


 


e shram card से आपको निम्न रोजगार योजनाओ का लाभ मिलेगा।

  • मनरेगा
  • दीन दयाल उपाध्याय– ग्रामीण कौशल्य योजना
  • दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना
  • पीएम स्वनिधि
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
  • प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम इत्यादि।
  • ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी- जब आप अपना ई-श्रम कार्ड बनवाएंगे और बताएँगे कि आपने कहां से काम सीखा. अगर आपने कोई ट्रेनिंग नहीं ली है, तो सरकार आपके लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था करेगी, जिससे आप आसानी से काम सीख सकेंगे और आपको रोजगार में मदद मिलेगी.
  • प्रवासी वर्कर्स का डाटा – एक राज्य से दूसरे राज्य में कमाने जा रहे कर्मचारियों का डाटा एकत्रित किया जायेंगा। इससे हिसाब से ही सरकार की ओर से कल्याणकारी काम किए जाएंगे.
  • रोजगार में मिलेगी मदद
  • पीएम सुरक्षा बीमा योजना का फायदा मिलेगा, जिसके अंतर्गत आपको 2 लाख रुपये तक एक्सीडेंटल बीमा भी दिया जाएगा. इसमें एक साल का प्रीमियम सरकार की ओर से दिया जाएगा.

e-Shram Card / Lebour Card Apply Online ई श्रम कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं ?

दोस्तों आप एक ई श्रम कार्ड (e-Shram Card/ lebore card) बनाना चाहते है तो आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होंगा।


  • E-shram portal पर lजाये। (यहाँ क्लीक करे)
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे अपना आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर डाले और कैप्चा फील करे।
  • यदि आप EPFO/ESIC के मेंबर है तो yes करे नहीं तो no पर क्लिक करे।
  • अब send OTP पर क्लिक करे।
  • अब आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेंगा।
  • अब एक नया पेज खुलेंगा जिसपर OTP भरे और सबमिट करे।
  • अब आपको अपना आधार नंबर देना है। टर्म और कंडीशन को स्वीकार कर, send OTP पर क्लिक करना है।
  • अब आपके आधार से जुड़े मोबाइल बार एक OTP जायेगा। जिसे फील कर के validate बटन पर क्लीक करना है।
  • अब आपके आधार से जुड़ा सभी डाटा आपका नाम, फोटो आदि आटोमेटिक फील हो जायेंगा। निचे आपको Agree के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब conform and enter other detail पर क्लीक करना है।
  • अब आप अपने personal detail के सेक्शन में आ चुके है। जहा आपका मोबाइल नंबर पहले से फील है।
  • आपको एक दूसरा मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, मैरिटल स्टेटस, अपनी जाती, ब्लड ग्रुप, विकलांगता जैसे ऑप्शन भरने है।
  • अब आपको अपना पूरा पता, उस पते पर कितने वर्षो से रह रहे है। यह फील करना है।
  • यदि किसी अन्य राज्य में कार्य करने गए है तो माइग्रेंट वर्कर (migrant worker) है तो yes करे, नहीं तो NO पर क्लिक करे। और save and continive पर क्लिक करे।
  • अब अपना एजुकेशन फील करे और चाहे तो संबधित डॉक्यूमेंट अपलोड करे या खाली छोड़ दे।
  • अपनी मंथली इंकम सलेक्ट करे और save and continive पर क्लिक करे।
  • अब आपको अपना वर्क एंड स्किल सलेक्ट करना है।
  • अब आपने काम के अनुभव के वर्ष देना है।
  • अब आपने जहा से अपना कार्य अनुभव लिया है वो बताना है।
  • इसके बाद सरकार की ओर से प्रोवाइड की जाने वाली ट्रैनिग लेना चाहते है तो सलेक्ट करे और save and continive पर क्लिक करे।
  • अब अपनी बैंक डिटिअल भरे। save and continive करे।
  • अब आपने अबतक जो भी जानकारी दी है। उसकी पूरी डिटियल आ जाती है निचे I understand पर क्लीक करे और सबमिट करे।
  • अब आपके आधार लिंक मोबाइल पर फिर से एक OTP आयेंगा, जिसे भरकर Verify करे और conform करे.
  • अब e-shram card Download करके प्रिंट निकल सकते है

Post a Comment

Previous Post Next Post